Sagar-सीएम ने छोटे उद्योग लगाने वालों को पुरस्कृत किया, पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को मिलेगा रोजगार
Sagar-सीएम ने छोटे उद्योग लगाने वालों को पुरस्कृत किया, पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्थानीय स्तर पर नवाचारों के उपयोग से छोटे उद्योग लगाने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका मध्यप्रदेश संदेश के अंग्रेजी संस्करण का लोकार्पण किया। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय और खनिज विभाग संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि आगामी 17 और 18 अक्टूबर को बड़े प्रतिष्ठान भोपाल आएंगे। खनिज आधारित उद्योगों के विकास की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण विचार विमर्श और निर्णय होगा।मध्यप्रदेश पर्यटन निगम विकास निगम के प्रबंध संचालक इलैया राजा टी ने पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों का विवरण दिया।
उन्होंने बताया के पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।विमानन विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि सागर के पास ढाना एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव मिला है, जिसकी मंजूरी के बाद कदम उठाए जाएंगे। हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक मोहित बुंदस ने बताया कि मध्यप्रदेश में कुटीर उद्योग क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं जिनका दोहन किया जाएगा।