सागर-मुख्यमंत्री के सागर आगमन पर शिवसेना पदाधिकारियों को किया नजरबंद | sagar tv news |
बांग्लादेश में हिन्दुओं के नरसंहार होने के बाद भी मध्य प्रदेश की सरजमीं ग्वालियर में बांग्लादेश भारत के बीच खेले जा रहे T20 मैच, जिला चिकित्सालय क़ो मेडिकल कॉलेज में मर्ज,अवैध शेयर मार्केट एडवाइजरी सेंटरों के खिलाफ मुख्यमंत्री के सागर आगमन पर शिवसेना द्वारा काले झंडे दिखाकर विरोध के ऐलान के चलते शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी, शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह, युवा सेना जिला प्रमुख पंकज दुबे, विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख अमन ठाकुर, क़ो नजर बंद किया गया।
शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा बांग्लादेश में हजारों हिंदुओं को मौत की घाट उतार दिया गया और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर में बांग्लादेशियों का रेड कारपेट बिचकर स्वागत कर रहे जिस देश ने हमारे हिंदुओं भाइयों की निर्मम हत्या की श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर हिंदू मंदिरों को ध्वस्त किया गया। उनके साथ सामाजिक सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के संबंध तत्काल प्रभाव से खत्म करनी चाहिए। शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा हिन्दुओं के हत्यारे देश के साथ ग्वालियर में होने जा रहे भारत बांग्लादेश के T20 मैच को तत्काल प्रभाव से निरस्त करना चाहिए।
शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगते हुये है की शिवसेना द्वारा अवैध शेयर मार्केट एडवाइजरी सेंटरो, मकरोनिया के अवैध शॉपिंग मॉलो ,जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में मर्ज,जर्जर मकानो सहित अन्य बिंदुओं पर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही।
जिससे शिवसेना को में आक्रोश पनप रहा है। और यही कारण शिवसेना संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के सागर आगमन पर काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन का निर्णय लिया गया था। लेकिन प्रशासन को मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाना नागवार गुजरा और शिवसेना को नजर बंद कर लिया गया। लेकिन प्रशासन की नजरबंदी शिवसैनिकों का हौसले खत्म नहीं कर सकती। शिवसेना का आंदोलन और तीव्रता की साथ बढ़ेगा।