Sagar- डॉक्टर की लापरवाही ने 18 दिन की बच्ची से छीनी मां, सड़क पर उतरे परिजन
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिस महिला के गलत इंजेक्शन लगने से तबीयत बिगड़ी थी आखिरकार उसका निधन हो गया 18 दिन की नवजात बच्ची अनाथ हो गई, वहीं इसके बाद अस्पताल प्रबंधन डेड बॉडी नहीं दे रहा था जिसकी वजह से परिजन सड़क पर उतर आए मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने ही सड़क पर बैठ गए, उनकी मांग थी कि मुख्यमंत्री को बुलाया जाए, डेड बॉडी दी जाए, साथ ही डॉक्टर शीला जैन पर कार्रवाई की जानी चाहिए,
जिसकी वजह से दोनों और जाम की स्थिति बन गई करीब 2 घंटे तक यहां जाम लग रहा फिर यह है मुख्यमंत्री से मिलने की मांग को लेकर अड़े रहे जब उन्हें जानकारी मिली की मुख्यमंत्री बस स्टैंड से निकलने वाले हैं तो वह कॉरिडोर तक पहुंच गए लेकिन मुख्यमंत्री का वहां से निकलना कैंसिल हो गया इसके बाद परिजन घर चले गए
दरअसल मकरोनिया के राजाखेड़ी में रहने वाले अमित पटेल की अप्रैल 2023 में गोपालगंज की सुमन से शादी हुई थी 18 दिन पहले उसने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया था अस्पताल में सीजर से डिलीवरी हुई थी फिर कुछ दिन बाद वह वापस घर चली गई लेकिन टांके पकने की वजह से उसे वापस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था परिजनों का आरोप है कि सुमन बैठकर अपनी बेटी को दूध पिला रही थी लेकिन जब शीला जैन आई और उन्होंने खटखट पांच इंजेक्शन लगा दिए इसके बाद उसे उचक चटक होने लगी तबियत बिगड़ गई और कुछ ही देर में ठंडी पड़ गई थी लेकिन डॉक्टरों का कहना था की हालत गंभीर है वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है बचाने के पूरे प्रयास किया जा रहे