सागर-यात्री को बुल्डोजर ने मारी ट-क्कर,फिर क्या हुआ देखिए ... | sagar tv news |
सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले सरपंच पति की हादसे में जान जाने के बाद भी एनएचआई की ऑथरिटी की नींद नहीं खुली है, जिसके चलते एक बार फिर बड़ा हादसा होते होते टल गया, क्यों की जेसीबी ने यात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी जिसकी वजह से बस में चीख पुकार मच गई, गनीमत रही की सभी यात्री सुरक्षित रहे, हादसा नेशनल हाइवे 44 पर स्थित झीकनी गांव के पास हुआ है, यहां रोड को बिना वनवे करे काम चल रहा था।
जानकारी के अनुसार मालथौन से सागर जा रही यात्री बस झीकनी गांव में वायपास पर जेसीबी से टकरा गई बस में बैठे यात्री भयभीत हो गये बस चालक सहित यात्रियों को मामूली चोटें आई है बताया गया है कि नेशनल हाइवे चवालीस पर झीकनी गांव में हाइवे जंक्शन का निर्माण कार्य चल रहा है ठेकेदार की जेसीबी द्वारा डम्फर वाहन में मटेरियल भरा जा रहा था इसी दौरान बस यात्री वहीं से गुजरी और जेसीबी के चालक ने लापरवाही से बस में टक्कर मार दी ,
मौके से जेसीबी का ड्राइवर भाग गया। वहीं निर्माण एजेंसी द्वारा कोई भी सांकेतिक बोर्ड नही लगाये गये है जिससे ऐसी दुर्घटना हर रोज देखने को मिल रही है। ठकेदार और कम्पनी की लापरवाही से लोग बार बार ऐसे हादसों का शिकार बनकर जान गवा रहे यही