हीरा ऑफिस में अचानक पहुंची ज़हरीली नागिन और फिर स्नेक एक्सपर्ट ने कड़ी मशक्कत से बोतल में किया कैद
हीरा ऑफिस में अचानक पहुंची ज़हरीली नागिन और फिर स्नेक एक्सपर्ट ने कड़ी मशक्कत से बोतल में किया कैद
एमपी के पन्ना कलेक्ट्रेट परिसर स्थित हीरा कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब अचानक एक ज़हरीली नागिन कार्यालय के अंदर जा घुसी। विशाल ज़हरीले नागिन को देखते ही कर्मचारियों के होश उड़ गये। बतादें की घटना उस वक्त की है। जब कर्मचारी प्रतिदिन की तरह काम कर रहे थे। तभी अचानक एक ज़हरीली नागिन कार्यालय में घुस गई। और कार्यालय में समान, फाइले और हीरों से भरे बक्शो के आस-पास छुप गई। तत्काल ही कर्मचारियों ने इसकी जानकारी SDERF एवं स्नेक एक्सपर्ट को दी।
जानकारी लगने के वाद मौके पर पहुंची SDERF और स्नेक एक्सपर्ट के द्वारा किसी तरह कड़ी मशक्कत करके ज़हरीली नागिन को कार्यालय से बाहर निकाला और एक डब्बे में कैद करके उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। स्नेक एक्सपर्ट ने बताया कि यह काफी खतरनाक और ज़हरीली नागिन है। जिसके डसने पर किसी भी व्यक्ति की मौत हो सकती थी। बतादें की इससे पूर्व भी कलेक्ट्रेट में कलेक्टर चेम्बर के बाहर रखे गमले में ज़हरीला सांप निकल चुका है।