Sagar- अचानक आई तेज आवाज और भरभराकर गिरने लगे मकान, घर के अंदर जानें में लग रहा डर
बीना के भांकरई गांव के पास ही 50 हजार करोड़ से बनने वाले पेट्रो केमिकल हब बनाने के लिए समतलीकरण का कार्य शुरू किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मशीनों से की जा रही
ब्लास्टिंग के कारण दो कच्चे मकानों की दीवार गिर गई और तीन मकानों की दीवारों में दरारें आ गई हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत आगासौद थाने में की है।
बीना रिफाइनरी के पास पेट्रो केमिकल हब बनाने का कार्य शुरू किया गया है। जिसमें ढिमरौली ग्राम पंचायत के तहत आने वाले भांकरई गांव के पास बस्ती से लगी हुई जगह को समतीकरण करने और बाउंड्रीवॉल का कार्य किया जा रहा है। जिसमें आगे चलकर हब बनकर तैयार होगा। इसके लिए ऊपर से ही लाल पत्थर की चट्टानें हैं, जिन्हें मशीनों से तोड़ पाना संभव नहीं है। जिसके लिए कंपनी ब्लास्टिंग कर चट्टानों को तोड़ रही है। ब्लास्टिंग से आसपास के रहने वाले लोग दहशत में आ गए।
ब्लास्टिंग इतनी तेज थी गांव के दो कच्चे मकानों की दीवार और छप्पर ही गिर गया। गांव के अजब सिंह ने बताया कि ब्लास्टिंग से उनके कच्चे मकान की दीवार गिर गई और छप्पर भी गिर गया। मकान के बाजू में ही परिवार के लोग रहते हैं। इससे एक बड़ी घटना होने से टल गई। इसी तरह गजेंद्र सिंह बुंदेला के मकान की भी दीवार और छप्पर गिर गया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले फ्लाई ऐश से परेशानी हो रही थी और अब ब्लास्टिंग से और परेशानी बढ़ गई है। इसलिए हम गांव वालों ने मन बना लिया है कि प्रशासन उन्हें दूसरी जगह विस्थापित कर दें।
बीना बीपीसीएल रिफाइनरी एचआर मैनेजर नवीन सिंह ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं आई है। जब तक कोई जानकारी नहीं आती है तब तक वह कुछ नहीं कर सकते हैं।