जुआ पर बड़ी कार्यवाही, 2 लाख से अधिक की नगदी बरामद, तीन कार बरामद,11 जुआरी गिरफ्तार
जुआ पर बड़ी कार्यवाही, 2 लाख से अधिक की नगदी बरामद, तीन कार बरामद,11 जुआरी गिरफ्तार
एमपी के मुरैना सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक दर्शन लाल शुक्ल ने देहात थाने का कार्यभार संभालते ही अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध मुहिम छेड़ दी है। और इसी क्रम में उन्होंने मुरैना गांव में छापा मारकर एक जुआ के फड़ पर 11 जुआरियों को 2 लाख से अधिक की नगद रकम के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन कार बरामद करते हुए जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया है।मुरैना पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद एवं हाल ही में सिविल लाइन थाने में पदस्थ हुए निरीक्षक दर्शन लाल शुक्ल ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अवैध कारोबार करने वालों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है।
आज थाना प्रभारी को सूचना मिली कि मुरैना गांव में बड़े स्तर पर जुआ चल रहा है।उक्त सूचना पर दर्शन शुक्ला द्वारा उपनिरीक्षक प्रीति ओर पुलिस बल के साथ मुरैना गांव में एक घर पर छापा मारकर 11 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 12 हजार रुपय से अधिक रुपए नगद एवं ताश की गड़ी जप्त की, वहीं पुलिस ने घटनास्थल से दो क्रेटा एवं एक वेन्यू कार जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया है। दीपावली से पूर्व देहात थाना क्षेत्र में लंबे समय बाद जुआ पर एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।उल्लेखनीय की सिविल लाइन थाना क्षेत्र ही नहीं जिले के बागचीनी, जोरा, कैलारस आदि थाना क्षेत्र में जुआ के अनेक फड़ संचालित होते हैं और यहां मुरैना जिले के अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने वाहनों से लाखों रुपए का जुआ प्रतिदिन खेलने आते हैं।