मैहर गौरव दिवस पर 34 स्कूलों के 12 हजार 435 बच्चे हुए शामिल, मिला एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड
मैहर गौरव दिवस पर 34 स्कूलों के 12 हजार 435 बच्चे हुए शामिल, मिला एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड
एमपी के सतना के धार्मिक नगरी मैहर में नवरात्रि मेले पर बह रही धर्म और भक्ति की बयार के बीच शनिवार सुबह देश भक्ति के रंग में भी डूबी नजर आई। पूरा मैहर जन-गण-मन से गूंज उठा और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड के तौर पर दर्ज हो गया। अवसर था मैहर के गौरव दिवस का, जिसमें जिले के 12 हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम में एकत्र होकर सामूहिक राष्ट्रगान किया। इतनी बड़ी संख्या में एकत्र होकर एक साथ सामूहिक तौर पर राष्ट्र गान का गायन कर इन विद्यार्थियों ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में मैहर गौरव दिवस के इस आयोजन और तारीख को रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज करा दिया।
सामूहिक राष्ट्रगान में मैहर जिले के 34 स्कूलों के 12 हजार 435 विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में मैहर की प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने भी सहभागिता की। वे इसके लिए शनिवार सुबह ही विशेष तौर पर मैहर पहुंची और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कैबिनेट बैठक के लिए रवाना हो गईं। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों - कर्मचारियों ने भी देश भक्ति के इस आयोजन में हिस्सा लिया। राष्ट्रगान के बाद माता शारदा के भजन भी गाए गए और शानदार आतिशबाजी भी की ग