Sagar- तीन दिन महोत्सव के रूप में मनाई महाराज अग्रसेन जयंती, किये गए ये कार्यक्रम

 

समाजवाद के प्रवर्तक महाराज अग्रसेन जी की 5148 भी जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज सागर द्वारा भव्य शोभा यात्रा एवं तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया युवा अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों को प्रदर्शित करते हुए घोड़े पर सवार बच्चों की झांकी रही आकर्षण का केंद्र शोभायात्रा में सम्मिलित पुरुष वर्ग सफेद कुर्ता पजामा एवं साफा व महिलाओं ने गुलाबी रंग की पारंपरिक परिधान पहनकर कतारबद्ध चल रहे थे शोभायात्रा में महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा के साथ-साथ कुलदेवी महालक्ष्मी जी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जानकी की झांकी ने सभी का मन मोह लिया साथ में महाराज अग्रसेन जी के भजनों पर समाज की महिलाओं एवं बच्चों थिरकते हुए नाच एवं गान किया वहीं युवाओं द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी के नारों से नगर गुंजमन हो गया शोभा यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं स्वागत अग्रसेन जी का आरती पूजन किया गया समाज के व्यापारी वर्ग में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर परिवार सहित शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर सामाजिक एकता का परिचय दिया
अग्रवाल समाज सागर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं प्रतिभा सम्मान और गरबा के कार्यक्रम में जयंती महोत्सव के प्रथम दिन बच्चों के लिए बच्चियों की सुरक्षा थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई

 

जिसमें वर्ग ए में रवि पोद्दार ने प्रथम गौरवी अग्रवाल ने द्वितीय अनेक अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वर्ग व में मिशिका अग्रवाल प्रथम एकता अग्रवाल द्वितीय एवं अग्नि अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही समाज की वरिष्ठ महिलाओं के लिए आयोजित तुलसी गमला सजाव प्रतियोगिता में श्रीमती मंजू अग्रवाल ने प्रथम श्रीमती गीता अग्रवाल ने द्वितीय एवं श्रीमती शशिकांता अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में पहली बार राइफल शूटिंग प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें समाज के बच्चों महिलाओं व बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं समाज के अभिनेश अग्रवाल ने राइफल शूटिंग की बारिकियों से बच्चों महिलाओं एवं बुजुर्गों को अवगत कराया 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में वर्ग अ में शिवांश अग्रवाल ने प्रथम श्रयश अग्रवाल ने द्वितीय एवं कृष्ण केशव अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वर्ग ब में शरद पोद्दार प्रथम अभिषेक अग्रवाल (LIC) ने द्वितीय एवं श्रीमती नेहा अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एकल नृत्य प्रतियोगिता में अनुष्का अग्रवाल प्रथम ही रीन अग्रवाल द्वितीय रवि पोद्दार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वर्गवा में अन्य अग्रवाल प्रथम आस्था अग्रवाल द्वितीय व समृद्धि अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही नेत्र प्रतियोगिता के सा वर्ग में समीक्षा अग्रवाल ने प्रथम सृष्टि अग्रवाल ने द्वितीय एवं अग्नि अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जयंती जयंती महोत्सव की द्वितीय दिवस महिलाओं के लिए रुई की बाटी से आभूषण बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें रजनी अग्रवाल ने प्रथम पारुल अग्रवाल ने द्वितीय व अलका अग्रवाल एवं माधुरी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वही युवतियों के लिए

 

आयोजित शगुन का नारियल सजाव प्रतियोगिता में अक्षरा अग्रवाल में प्रथम हर्षित अग्रवाल ने द्वितीय वह प्रियम अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया महिला व युगल वर्ग के लिए आयोजित जोड़ी अभिनय प्रतियोगिता में महिला वर्ग से लता सुमन अग्रवाल ने प्रथम बरखा पोद्दार रजनी अग्रवाल ने द्वितीय एवं गौरवी नीरज अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया युगल वर्ग से पारुल विशाल अग्रवाल प्रथम दो छवि विजय अग्रवाल द्वितीय और प्रियंका अंशुमन अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया रात्रि में बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई जिसमें बच्चों ने रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियां दी वर्ग
अ में अक्षरराज अग्रवाल ने प्रथम अवनी अग्रवाल द्वितीय और आरव अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वर्ग ब मे अभिराज अग्रवाल प्रथम अवनि अग्रवाल द्वितीय आरव अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे वर्ग स से आन्या अग्रवाल प्रथम काव्य द्वितीय एवं आस्था अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे
तृतीय दिवस महाराज जी के आरती एवं पूजन के उपरांत समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर साक्षी अग्रवाल डॉक्टर शैलजा अग्रवाल डॉक्टर छवि अग्रवाल राजनीतिक क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल खेल क्षेत्र में आयुषी अग्रवाल सैन्य सेवा में चयनित उत्तम अग्रवाल व चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में चयनित मेघा अग्रवाल को सम्मानित किया गया जयंती महोत्सव के अंत में पारंपरिक वेशभूषा धारण कर समाज की महिलाओं व बच्चों ने भजनों पर गरवा पर डांडिया नृत्य कर आदि शक्ति की आराधना की

 


मंच संचालक मोहन अग्रवाल ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी ओ पी अग्रवाल अग्रवाल विकास सभा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल शिव कुमार भीमसरिया रवि अग्रवाल द्वारका प्रसाद अग्रवाल राकेश अग्रवाल लक्ष्मी नारायण अग्रवाल सुधीर अग्रवाल अशोक अग्रवाल अप्सरा ज्वेलर्स कैलाश पोद्दार जी राजेंद्र अग्रवाल रूप किशोर अग्रवाल कृष्ण अग्रवाल रज्जन अग्रवाल डॉ आरके गर्ग राकेश गर्ग सुधीर अग्रवाल बालकृष्ण अग्रवाल अखिल अग्रवाल आनंद अग्रवाल शरद अग्रवाल रामेश्वर प्रसाद अग्रवाल अशोक अग्रवाल (अप्सरा ज्वेलर्स) संजय अग्रवाल गीतेश अग्रवाल रमेश चंद्र अग्रवाल एवं (युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष) यश अग्रवाल उपस्थित रहे

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में अग्रवाल युवा मंच के विवेक अग्रवाल मनोज अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल LIC मनीष अग्रवाल आशीष अग्रवाल अभिनेश अग्रवाल संचालक (राइफल शूंटिंग अकैडमी ) राहुल अग्रवाल विकास अग्रवाल अंशुमन अग्रवाल पर्व अग्रवाल गौरव अग्रवाल विशाल अग्रवाल शरद पोद्दार हिमांशु अग्रवाल राजेश अग्रवाल पीयूष अग्रवाल अतुल अग्रवाल आदित्य अग्रवाल मोहित अग्रवाल अंकित अग्रवाल शुभम अग्रवाल हर्ष अग्रवाल विनय अग्रवाल रितेश अग्रवाल हरबंस अग्रवाल हरकिशन अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल नीलेश अग्रवाल कमलेश अग्रवाल अनिल अग्रवाल बंसीलाल अग्रवाल शशिकांत अग्रवाल सीमा अग्रवाल विश्व बाबा शाह सुनीता अग्रवाल मधु अग्रवाल प्रीति अग्रवाल छाया अग्रवाल रश्मि अग्रवाल प्रीति अग्रवाल आकांक्षा अगरवाल मोना अग्रवाल ममता अग्रवाल नीरजा अग्रवाल प्रज्ञा अग्रवाल मंजूषा अग्रवाल श्रद्धा अग्रवाल शिल्पी अग्रवाल नेहा अग्रवाल सुरुचि अग्रवाल वर्षा अग्रवाल रितु अग्रवाल मयूरी पोद्दार रुचि पोद्दार प्रियंका अग्रवाल श्वेता अग्रवाल निधि अग्रवाल के साथ समाज की महिलाएं उपस्थित रही


By - sagaetvnews
06-Oct-2024

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
इंदौर में होलकर स्टेडियम को लेकर ईमेल से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर,टीम ने किया सर्च ऑपरेशन
by sagarttvnews, 13-May-2025
MP :जबलपुर सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खींचते पकड़ाए 2 युवक,आर्मी इंटेलिजेंस ने पुलिस को सौपा
by sagarttvnews, 10-May-2025
MP दमोह : बांदकपुर में जागेश्वरनाथ लोक का निर्माण, महाकाल लोक की तर्ज पर, CM के भूमिपूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू
by sagarttvnews, 10-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.