चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला साढ़े 4 लाख रुपए और मोबाइल सहित शातिर चोर गिरफ्तार
एमपी के कटनी जिले की रेल्वे कालोनी एनकेजे के रेल्वे क्वाटरों में चोरी की घटनायें काफी समय से हो रही थी। रेल कर्मचारी अपने आपको असूरक्षित महसूस कर रहे थे। आए दिन होने वाली चोरियां पुलिस के लिये चॅलेंज बनी हुई थी। बदमाश को पकडने के लिये पुलिस अधीक्षक रेल शिमाला प्रसाद के निर्देशन में और लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक (रेल) के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी।
गठित टीम के द्वारा लगातार प्रयास किया गया। अंततः शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। गिरफ्तार आरोपी सूरज उर्फ भूरा पिता महेश सकेतल उम्र 26 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ला एन. के. जे. कटनी के कब्जे से क्वाटरों से चोरी किया सामान बरामद किया गया है।
चोर से बरामद किए गए सामान में दो एल. सीडी टीवी, दो ग्राईडर मिक्चर मशीन, दो फैन, पीतल की थाली , सोने चाँदी की जेवर, बैंग आदि कुल कीमती 2 लाख रूपये का बरामद किया गया हैं।