सागर में पहली बार फ्री स्टाईल गरबा का आयोजन, मंत्री गोविंद राजपूत ने किया शुभारंभ
सागर में पहली बार फ्री स्टाईल गरबा का आयोजन, मंत्री गोविंद राजपूत ने किया शुभारंभ
नवरात्रि के अवसर पर सागर में गरबा महोत्सव की धूम मची हुई है, सागर के गरबा नाइट ड्रीम इवेंट का इस साल 13वां आयोजन किया जा रहा है, तिलकगंज स्थित रामसरोज होटल में रविवार से इसकी शुरुवात हो गई है, साथी ही सोमवार से पहली बार फ्री स्टाइल गरबा का आयोजन होगा, इस आयोजन में बुंदेली, गुजराती, राजस्थानी परिधानों में सजे-धजे प्रतिभागी जमकर उत्साह दिखा रहे हैं।
गरबा नाइटस का चार दिवसीय गरबा रविवार से प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, समाजसेवी शैलेश केसरवानी, और अन्य अतिथियों ने रिबन काटकर, दीप प्रज्वलन ,माता रानी की आराधना कर पारंपरिक गरबे की शुरुआत की। इसके पश्चात गरबा नाइट्स के संचालक शैलेश नामदेव ने अतिथियों का बुके , स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि गरबा आयोजनों में पवित्रता, पारंपरिकता, के साथ महिला प्रतिभागियों की सुरक्षा और सम्मान को हर हालत में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कहा यहाँ देर रात भी गरबा समापन के बाद घर लौटती युवतियां सुरक्षित महसूस करती हैं जिसके लिए रामसरोज समूह बधाई का पात्र हैं। यहां आकर प्रतिभागिओं का गरबा देखकर मन आनंदित हो गया। गरबा नाइट्स के संचालको को बधाई देता हूं।
गरबा नाइट ड्रीम इवेंट के आयोजकों का कहना है कि इस वर्ष का आयोजन विशेष होगा, क्योंकि इसमें पहली बार फ्री स्टाइल गरबा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिभागी अपनी मर्जी से गरबा कर सकते हैं और अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।
गरबा महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।