सागर-नवरात्रि में स्कूली छात्रा के साथ अनहोनी,परिजन इंतजार करते रह गए | sagar tv news |
सागर जिले के बीना इलाके में के बड़ी अनहोनी हो गई, जिसमे स्कूल से घर लौट रही छात्रा की ऑटो से गिरने की वजह से जान चली गई, घटना खुरई रोड स्थित ढुरुवा गांव के पेट्रोल पंप के पास की है जहां मवेशियों को बचाने के चक्कर में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो का संतुलन बिगड़ने से उसमें बैठी एक बच्ची गिर गई। अस्पताल ले जाने पर बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया है।जैसे ही घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को मिली तो वह अस्पताल पहुंचे। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार बीना के बारधा गांव से ऑटो में रोजाना गांव के बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए बीना आते हैं। ऐसे ही मंगलवार को स्कूली बच्चों को लेकर ऑटो चालक बीना आ रहा था। ढुरुवा गांव के पेट्रोल पंप के पास मवेशियों को बचाने के चक्कर में जैसे ही ऑटो चालक ने अपने ऑटो को तेज रफ्तार में घुमाया तो उसमें बैठी परिधि पिता महेश साहू गिर गई और उसे गर्दन में गंभीर चोटें आई थी
बच्ची के परिजन राहुल साहू ने बताया कि परिधि साहू बीना के खुरई रोड स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा तीसरी में पढ़ती थी। बताया जा रहा है ऑटो तेज रफ्तार में था और अचानक से मवेशी आ गए जिससे ऑटो का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बच्ची की गिरने से जान चली गई। उन्होंने बताया कि परिधि अपनी तीन बहनों और एक भाई में तीसरे नंबर की थी।
बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर टीम को अस्पताल भेजा गया है। बच्ची के शव का पीएम कराया जाएगा। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी।