Sagar- पंचायत में 25 लाख का गबन करने वाला सचिव गिरफ्तार, जेल भेजा
Sagar- पंचायत में 25 लाख का गबन करने वाला सचिव गिरफ्तार, जेल भेजा
सागर जिले की एक पंचायत में सचिव के द्वारा कागजो में हेराफेरी कर लाखो रूपये का गबन किया गया था, कई कार्य उन्होंने केवल कागजो में ही बना दिए थे इस मामले में शिकायत होने के बाद जब जाँच की गई तो सभी आरोप सिद्ध पाए गए, इसके बाद उन पर जैसीनगर थाने में गबन का मामला दर्ज किया गया था, पिछले कुछ दिन से फरार चल रहे, सचिव को पुलिस ने जाल बिछकर दबोच लिया है,
दरअसल जैसीनगर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार यादव को ग्राम तालचिरी से सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार राजकुमार यादव ग्राम पंचायत सेमाढाना में साल 2022 में सचिव के पद पर रहते हुए शासकीय राशि 23,87200 की धोखाधड़ी की थी। मामला सामने आने के बाद जैसीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया आरोपी लगातार फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है