Sagar-13 शिक्षक पढ़ाना छोड़कर खरीद रहे थे चादर, अचानक कलेक्टर को देख सिट्टी पिट्टी गुल,फिर...
सागर के बाघराज स्थित एकीकृत माध्यमिक शाला तिली का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर संदीप जीआर उस समय आगबबूला हो गए, जब पढ़ाना छोड़कर स्कूल के 13 शिक्षक चादर खरीदते मिले। कलेक्टर ने इस पर उन्हें फटकार भी लगाई। साथ ही कहा कि शिक्षा व्यवस्था मजबूत होना बहुत जरूरी है। बच्चे पढ़ेंगे तो ही सागर आगे बढ़ेगा। इसलिए उन्हें समय से पढ़ाएं।
उन्हें क्वालिटी टाइम दें। यह बेहद जरूरी है। उन्हें कॅरिअर ओरिएंटेड भी बनाएं। मैंने देखा है कि सागर के बच्चों में जज्बा बहुत अच्छा है। उसको आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी शिक्षक की ही है। जो अच्छा कर रहे हैं, सही से पढ़ा रहे हैं, वे अच्छा काम कर रहे हैं। परंतु जो पढ़ाई के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं, यह गैरजिम्मेदाराना - है। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधान अध्यापक आरसी- मिश्रा अनुपस्थित रहे। विद्यालय की व्यवस्थाएं भी संतोषजनक नहीं पाई गईं।
कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक मिश्रा को शाला समय में अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित करने विद्यालय के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए, कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए, प्रधानाध्यापक मिश्रा के निलंबन का प्रस्ताव संभागीय कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत को भेजा जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद डॉ. गया। जैन ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर अन्य सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
इन शिक्षकों को दिए नोटिस उच्च श्रेणी शिक्षक पीएल अहिरवार, उच्च माध्यमिक शिक्षक विनीता सोनी, माध्यमिक शिक्षक शालिनी रावत, नीता रावत एवं गरिमा तिवारी, प्राथमिक शिक्षक रजनी लता तिवारी, आरती दुबे, नीरज पाहरिया, साधना श्रीवास्तव, वंदना ठाकुर, कमला तिवारी, विदुषा चौरसिया और सुनीता तिवारी हैं