Sagar- आंगनवाड़ी में सब्जी की जगह पानी परोस रहे, गोते लगाने पर भी नहीं मिलेंगे...
Sagar- आंगनवाड़ी में सब्जी की जगह पानी परोस रहे, गोते लगाने पर भी नहीं मिलेंगे...
आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को सरकार ने मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने की भले ही व्यवस्था की है। लेकिन इस व्यवस्था को चलाने वाले समूह अपनी जेब भरने में लगे हैं। उन्हें बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन की नहीं बल्कि वह इसके माध्यम से कैसे मालामाल हो इसकी चिंता है।
ताजा मामला जिले की देवरी नगर में चल रही आंगनबाड़ी केन्द्रों का सामने आया है। जहां बच्चों के भोजन पर समूह सीधा डाका डाल रहे हैं। उन्हें नौनिहाल के पौष्टिक भोजन को पचाने में शर्म भी नहीं आती। नगर के 5 वार्डों की आंगनबाड़ी केन्द्रों में मंगलवार को पहुंचे भोजन की गुणवत्ता इतनी घटिया थी कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी देख कर हेरान रह गई।
नगर के पृथ्वी, पटेल, झुनकू, तिलक, जवाहर वार्ड की आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंचे भोजन में शामिल सब्जी में सिर्फ आलू नाम के लिए था। सब्जी में पानी पानी ही दिख रहा था।
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा। इसके बाद भी इसकी मानीटरिंग करने वाली सुपरवाईजर, परियोजना अधिकारी सहित जिले की टीम इस व्यवस्था को दुरूस्त करने में बोनी साहित हो रही है।
अब जब यह मामला सुर्खियों में आया इसके बाद जिला परियोजना अधिकारी की नींद खुली। उन्हें फिर मजबूरी में इस तरफ ध्यान देना पड़ा। अब ऐसे में कहा जा रहा है कि यह अकेले देवरी नगर की आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के निवाला को छिनने का काम नहीं किया जा रहा। बल्कि यह स्थिति जिले के लगभग सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में है। लेकिन विभागीय अधिकारियों को केवल अपनी खुशामद कराने में ही ज्यादा रूचि है। उन्हें बच्चों को मिलने वाले गुणवत्तायुक्त भोजन दिलाने में हैं,
बताया जा रहा है कि जिस समूह के द्वारा इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में घटिया भोजन बच्चों को परोसा जा रहा है वह पिछले 8 वर्षों से कार्य कर रहा है। रेवा स्वसहायता समूह के द्वारा दिए जा रहे गुणवत्ताहीन भोजन को लेकर अब इसके खिलाफ अधिकारी कार्यवाही करने की बात कर रहे हैं। इस मामले को लेकर प्रभारी परियोजना अधिकारी संतोषी कुर्मी को हटा दिया गया है। इनके स्थान पर बंगला नायक को प्रभार दिया गया है। वही सुपरवाईजर सरस्वती कुर्मी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है,