सागर-दुर्गा विसर्जन की तैयारियां शुरू,रियासत कालीन तालाब की तहसीलदार ने देखी व्यवस्थाएं
तीन दिन बाद दशहरा के पर्व पर देवी पंडालों में विराजमान दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा, सागर जिले में 1000 से अधिक स्थानों पर प्रतिमाये विराजमान की गई है, जो अलग अलग जगह पर विसर्जित की जाएंगी जैसीनगर में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन जैसीनगर के तालाब के रामघाट पर किया जाएगा।
बुधवार दोपहर तहसीलदार निर्मल राठौर और थाना प्रभारी रामदीन सिंह के साथ जैसीनगर के तालाब के रामघाट पर पहुंचे जहां उन्होंने प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार ने जैसीनगर सरपंच नंदलाल चढार सचिव नरेन्द्र बचकैया और पटवारी संदीप को निर्देशित करते हुए कहा -
घाट पर बैरिकेटिंग की जाए साथ ही साफ सफाई और प्रकाश व टेंट की भी उचित व्यवस्था की जाए,विसर्जन स्थल पर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं जानी चाहिए। बता दे कि शारदेय नवरात्रि के नौ दिन देवी मां की पूजा अर्चना के बाद 10 वें दिन दशहरा 12 अक्टूबर को प्रतिमाओं का विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किया जाएगा।