डीजल टैंकर खाई में गि-रा, डीजल लूटने की मची होड़, ड्राइवर फिर नहीं पहुंच पाया घर
डीजल टैंकर खाई में गि-रा, डीजल लूटने की मची होड़, ड्राइवर फिर नहीं पहुंच पाया घर
मध्यप्रदेश के पन्ना मे अमानगंज मार्ग अंतर्गत इटवां मोड़ के पास भीषण हादसा हो गया।यहाँ तेल टेंकर पलटने से टेंकर ड्राइवर कि मौके मे मौत हो गयी.घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजल से भरा टैंकर जिसका नंबर यूपी-93, सिटी 4375 है अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसमे मौके पर ही चालक की दर्दनाक मौत हो गयी पुलिस द्वारा टैंकर चालक को जिला चिकित्सालय लाया गया और पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना के बाद लोगों ने खाई मैं गिरे टैंकर से डीजल लूटने बड़े बड़े ड्रम व डब्बे लेकर लोग पहुंचे और डीजल निकाल कर डीजल लूटने में लगे रहे. वही रास्ते से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में साझा किया है साथ ही मौके पर एक भी पुलिस कर्मी दिखाई नही दे रहा है आस पास से निकल रहे लोग और राहगीर सभी डीजल लूटने में लगे है।