Sagar - दुर्गा पंडाल में देवी प्रतिमा की आंख से निकले आंसू, इंटरनेट पर चर्चाओं में आई यह तस्वीरें
दशहरा को गुजरे हुए भले ही दो दिन हो गए लेकिन सागर में दुर्गा प्रतिमा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि विदाई के समय माता रानी की आंख से आंसू निकला, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें शहर से लगे पथरिया जाट की है, यहां के पुजारी ने बताया कि जिस तरह 9 दिन तक माता की आराधना करने के बाद विदाई के समय हमारे लिए दुख होता है ठीक उसी तरह दुर्गा माता के लिए हम सभी पुत्र हैं उनके भक्त हैं और जब विदाई होती है तो उनके लिए भी कष्ट होता है और जो आंसू प्रतिमा से निकले हैं यह उसी के प्रत्यक्ष प्रमाण है कि उनके लिए हम सबके बीच से जाने का दुख हो रहा है
दरअसल यूनिवर्सिटी पहाड़ी के नीचे स्थित पथरिया जाट की शिक्षक कॉलोनी में एक भव्य पंडाल में सिंह वाहिनी स्वरूप की प्रतिमा श्रद्धालुओं के द्वारा विराजमान की गई थी स्थानीय लोगों ने बताया कि जब हम लोग पंडाल में माता की विदाई की तैयारी कर रहे थे तब अचानक देखा कि उनकी आंख से आंसू निकल कर गाल पर ठहर गया है जब भक्तों ने यह नजारा देखा तो पंडाल में जयकार गूंज उठे,
वीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि सनातन संस्कृति में इस तरह की प्रत्याशी प्रमाण कई बार देखने सुनने को मिले हैं क्योंकि हिंदू धर्म में भक्तों और माता के बीच 9 दिन तक सेवा करने से ऐसा गहरा लगा हो जाता है भक्तों के साथ मां की भी आंख भर आती है