Sagar- बच्चों के हक को खाने वाला अब दिखा रहा रंगदारी, जानिए क्या मामला
Sagar- बच्चों के हक को खाने वाला अब दिखा रहा रंगदारी, जानिए क्या मामला
सागर में चार दिन पहले गरीब, मासूम बच्चो के हक पर डाका डालने की खबर सामने आई थी, जिस समूह के द्वारा सब्जी और दाल के नाम पर पानी परोसा जा रहा था, उस समूह के संचालक ने अपनी गलती को स्वीकारने की वजाय खबर चलाने वाले पत्रकारों को धमका रहा है, जिसकी शिकायत पत्रकार संघ के द्वारा एसडीओपी और तहसीलदार से की गई है, दरअसल देवरी नगर की आंगनबाड़ियों में स्व सहायता समूह के द्वारा माध्यन भोजन मेन्यू के अनुसार वितरण न होने के साथ, अमानक मध्यान भोजन बच्चों को खिलाने और मध्यान भोजन वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी के संबंध में खबर को प्रकाशित की थी
इसके बाद संबंधित विभाग हरकत में आया और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर रेवा स्व सहायता समूह के संचालक को नोटिस जारी करते हुए जांच के साथ कार्यवाही के निर्देश दिये। जिससे बौखलाऐ समूह के संचालक तेज राम पटेल ने पत्रकार सतीश सेन को झूठे मामले में फसाने और देख लेने की धमकी तक दे दी।साथ ही ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि यदि मामले में उचित कार्यवाही नहीं की गई तो देवरी नगर के समस्त पत्रकार धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे ।