Sagar- बॉयज हॉस्टल में तेंदुआ दिखने से कर्फ्यू जैसा माहौल छात्रों ने बताया कैसे गुजरी रात
सागर के हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के बॉयज हॉस्टल के पास तेंदुआ नजर आने से रात भर कैंपस में दहशत का माहौल रहा, हालांकि देर रात तक वन विभाग का अमला और विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मी तेंदुए की सर्चिंग में जुटे रहे लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला इसके बाद सभी छात्रों और स्टाफ के लिए एहतियात के तौर पर अकेले ना निकलने की सलाह दी गई, सभी को बताया गया कि जब भी बाहर निकले तो ग्रुप में जाएं ताली बजाते हुए रास्ते से गुजरे या किसी भी प्रकार का शोर करते रहें जिससे जंगली जानवर उनके पास नहीं आएगा, रात भर सभी स्टूडेंट डर के सही में हॉस्टल में ही दुबके रहे,
दरअसल सागर विश्वविद्यालय की आर्यभट्ट हॉस्टल की सड़क पर सोमवार की शाम एक तेंदुआ दिखाई दिया था छात्र उसे समय हॉस्टल की छत पर टहल रहे थे तेंदुआ दिखा तो उन्होंने शोर किया तो और दूसरे छात्र भी आ गए इसी दौरान उन्होंने अपने मोबाइल से एक वीडियो भी बना लिया जैसे वार्डन को भेजो वार्डन के माध्यम से प्रबंधन तक पहुंचा वन विभाग भी सूचना पलट हुआ और शाम से लेकर रात तक 2 से 3 बार दलबल के साथ सर्चिंग को पहुंचा वहीं इसके बाद विश्वविद्यालय की सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया
प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने बताया कि जब से तेंदुआ देखा है पूरे कैंपस में सन्नाटा सा पसरा हुआ है सुरक्षा गार्ड के द्वारा लोगों को अवेयरनेस किया जा रहा है वहीं इसके अलावा बॉयज हॉस्टल में डर का माहौल है
विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉक्टर विवेक जायसवाल ने बताया कि तेंदुआ देखने का वीडियो सामने आया है वन विभाग और विश्वविद्यालय की जॉइंट टीम लगी हुई है
वन विभाग के एसडीओ हेमंत यादव ने बताया कि यह तेंदुए का रहवास क्षेत्र है इसलिए विश्वविद्यालय प्रबंधन से कहा है कि वहां पर इस तरह की साइन बोर्ड लगाए जाएं ताकि लोगों को इसकी जानकारी रहे और भी सतर्क रहें जंगल है तो यह उनका विचरण क्षेत्र है रेंजर से लगातार गस्त करने के लिए भी कहा है