Sagar - निर्मला का विधानसभा को जवाब, मैंने दलबदल नहीं किया, लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट मांगे थे
Sagar - निर्मला का विधानसभा को जवाब, मैंने दलबदल नहीं किया, लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट मांगे थे
सागर जिले की बीना विधायक निर्मला सप्रे के इस्तीफे पर असमंजस के बीच उन्होंने कांग्रेस छोड़ने से इनकार कर दिया है। दलबदल कानून के तहत सदस्यता निरस्त करने संबंधी जवाब से इसका खुलासा हुआ है। निर्मला ने 10 अक्टूबर को विधानसभा को भेजे जवाब में कहा कि उन्होंने ऐसा कोई सबूत नहीं पेश किया है, जिससे साबित हो सके कि उन्होंने दल बदला है।बता दें कि लोस चुनाव से पहले कांग्रेस से बगावत कर निर्मला ने भाजपा के लिए प्रचार किया था।
जल्द इस्तीफा देने व आधिकारिक रूप से भाजपा ज्वॉइन करने का भी ऐलान किया था। सीएम डॉ. मोहन यादव आगे के साथ वे जनसभा में मौजूद रहीं। हालांकि, उन्होंने विधायकी से इस्तीफा नहीं दिया। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 5 जुलाई को दलबदल कानून के तहत निर्मला की सदस्यता निरस्त करने की मांग की थी।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मामले की सुनवाई 21 अक्टूबर को कर सकते हैं। इसके बाद कांग्रेस से दलबदल के सबूत पेश करने को कहा जा सकता है। यदि फैसले में देरी हुई तो कांग्रेस के पास हाई कोर्ट जाने का विकल्प खुल गया है। सुप्रीम कोर्ट ने केशम मेघाचंद्र सिंह बनाम स्पीकर, मणिपुर विधानसभा के मामले में आदेश दिया था कि स्पीकर को अयोग्यता याचिकाओं पर 3 महीने के भीतर निर्णय लेना चाहिए।