रिटायर्ड डीजीपी,कांग्रेस नेता के अतिक्रमण पर मोहन सरकार का चला बुलडोजर,कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई
दो करोड़ रुपए कीमत की 10 बिस्वा सरकारी जमीन पर मप्र के रिटायर्ड स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा व पूर्व प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे कांग्रेस नेता संजय यादव सहित तीन लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को पुलिस-प्रशासन ने आज जेसीबी से ढहा दिया। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई।
एमपी के मुरैना जिले के जौरा तहसील की आलापुर पंचायत के सर्वे क्र. 1147 की 10 बिस्वा सरकारी जमीन पर सेवानिवृत्त स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा, कांग्रेस नेता संजय सिंह यादव एवं त्रिलोक कुशवाह नामक व्यक्ति ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया था। इस मामले में सूरज सिंह पुत्र जितेंद्र यादव नामक ग्रामीण ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा तो याची ने अवमानना याचिका दायर की। जिसमें हाईकोर्ट ने सख्ती से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा।
हाईकोर्ट के आदेश पर आज एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर तहसीलदार कल्पना कुशवाह, तहसीलदार श्यामसुंदर सिंह, दल प्रभारी राजस्व निरीक्षक राकेश कुलश्रेष्ठ, गंभीर सिंह तोमर, मानवेंद्र सिंह सिकरवार, अंकित गुप्ता, बृजेश त्यागी, रवि कुमार, हेमा गर्ग, दीक्षा शर्मा पटवारी एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और 2 घंटे जेसीबी चलाकर अतिक्रमण में बनी बाउंड्रीवाल, नाला, पटिया आदि तोड़े गए।