Sagar - पेंशन के नाम पर विधवा से क्लर्क ने ऐंठेहजारों रूपये, फिर हुआ ये
Sagar - पेंशन के नाम पर विधवा से क्लर्क ने ऐंठेहजारों रूपये, फिर हुआ ये
सागर नगर निगम में उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला ने जाकर कर्मचारि के साथ मारपीट करने की कोशिश की, इतना ही नहीं उसे पकड़कर निगम आयुक्त के चैंबर तक भी ले गई, इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई, लोगो ने मामले को शांत कराया, महिला का आरोप था कि उसकी विधवा पेंशन बनवाने के नाम पर इस कर्मचारी ने उस से 5 हजार रुपए लिए हैं, 1 साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक काम नहीं हुआ है
वहीं इसके अलावा वह दोबारा भी घर जाकर पैसे मांग रहा था दमयंती रैकवार तीली की निवासी है उसके पति का एक साल पहले निधन हो गया था, वह पेंशन बनवाने के लिए निगम आई थी तब पवन साहू ने कहा मुझे पैसे दो में आपका काम करवा दूंगा, फि उसने मुझसे और मेरे पिता से दो बार में पैसे लिए लेकिन फिर बाद में हम दिखाई देते तो वह छिप जाता था 1 साल से कहीं कोई पता नहीं चला और पेंशन के लिए आज भी हम दर-दर भटक रहे हैं,
यह मामला बताता है कि नगर निगम में कैसे छोटे-छोटे कामों को करने भ्रष्टाचार किया जा रहा है गरीब जनता के लिए शिकार बनाया जा रहा है और उनसे पैसे ऐंठे जा रहे हैं ना तो काम हो रहे हैं और ना पैसे मिल रहे हैं, जनता चककर पर चक्कर लगा रही है।