Sagar - शराबियों ने गैराज में घुसकर लग्जरी कार में की तोड़फोड़, बेपरवाह पुलिस
Sagar - शराबियों ने गैराज में घुसकर लग्जरी कार में की तोड़फोड़, बेपरवाह पुलिस
सागर के शास्त्री वार्ड डॉक्टर शुक्ला गली में शराब खोरी से स्थानीय रहवासी परेशान है यहां आईटीआई के पीछे की दीवार फोड़कर असामाजिक तत्व खुले पड़े प्लाट में खुलेआम जुआ खेलते हैं शराब और गांजे सहित तमाम तरह के नशा करते हैं यहां से गुजरने वाली युवतियां और महिलाओं से छेड़छाड़ भी करते हैं यह प्लांट सोनल जैन का बताया जा रहा है जो की मुख्य डाकघर सागर में पदस्थ है
मामले की शिकायत कई बार पुलिस में करने के बाद भी ना तो यहां रात्रि कालीन गस्त होती है नहीं कोई कार्रवाई की जाती है जिससे अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। शराबियों ने बीती रात एक गेराज में घुसकर राखी गाड़ी में तोड़फोड़ की इसके पहले उन्होंने वहां बैठकर शराब भी पी। यह क्षेत्र मोती नगर थाना अंतर्गत आता है।