Sagar - तीन दिन से लापता युवती का नहीं मिला सुराग, नाराज लोग सड़क पर उतरे जानिए क्या है मामला
सागर में आए दिन कभी नाबालिग तो कभी बालिग लड़कियों के गुम होने का मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे ही दो दिन पहले कैंट थाना क्षेत्र में एक युवती अचानक कहीं गायब हो गई इसको लेकर हिंदू संगठनों ने शहर के कबूला पुल तिराहे के पास सड़क पर उतर आए और लापता लड़की को जल्द से जल्द तलाश करने की मांग करने लगे, सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझाइश देकर प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया, रविवार की शाम करीब डेढ़ घंटे तक यह प्रदर्शन चला रहा था
प्रदर्शन कर रहे हिंदू नेता कौशल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, सदर क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति जिसका नाम इमरान है, वह हिंदू समाज की लड़की को बहला-फुसलाकर घर से ले गया है। शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई में लापरवाही बरत रही है। पुलिस सक्रियता से कार्रवाई कर जल्द लड़की को वापस लाए।
दरअसल, युवती के लापता होने पर परिवार वालों ने हिंदू संगठनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की थी। उन्होंने इमरान नाम के युवक पर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया था।