सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पुलिस स्मृति दिवस पर किया शहीदों को याद | sagar tv news |
सागर में सोमवार को पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मकरोनिया में 10वीं बटालियन में स्थित शहीद स्मारक पर हुआ। जहां शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद स्मारक को फूलों से सजाया गया। इस दौरान जवानों के कंधे पर बंदूक, सिर झुका और बैंड के साथ शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी दी गई। कार्यक्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, आईजी प्रमोद वर्मा, एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिंहा समेत पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान आईजी प्रमोद वर्मा ने उद्बोधन दिया। उन्होंने देशभर में शहीद हुए 214 जवानों के नामों का उच्चारण कर सभी को याद किया। शहीदों में मप्र के 23 जवान हैं। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने सिर झुकाकर शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया। 21 अक्टूबर 1959 को चीन से लगी हमारी सीमा पर तैनात 10 पुलिसकर्मियों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। चीन के सैनिकों ने धोखे से एक पहाड़ी से गोलियां चलाना और ग्रेनेड्स फेंकना शुरू कर दिया था।
पुलिसकर्मी खुद की सुरक्षा का कोई उपाय नहीं कर सके और शहीद हो गए थे। 13 नवंबर 1959 को शहीद हुए उन दस पुलिसकर्मियों का शव चीनी सैनिकों ने लौटाया। उन पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार हॉट स्प्रिंग्स में पूरे पुलिस सम्मान के साथ हुआ था। उन पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर साल 21 अक्टूबर को नेशनल पुलिस डे या पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया जाता है।