सागर-सड़को पर डंडा लेकर निकले गोपाल भार्गव तो देखते रह गए लोग | sagar tv news |
सागर जिला रहली के तहत आने वाले गढ़ाकोटा में विजयादशमी पर्व पर विशाल आर एस एस पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमे नगर और खंड के स्वयंसेवक बंधु एकत्रित हुए पथ संचलन तहसील स्थित सुशीला भार्गव शादी घर से प्रारंभ होता हुआ नगर के प्रमुख मार्गों में बस स्टैंड,टाकीज चौराहा,रुई बाजार,अस्पताल चौराहा,बाजी मैदान,चौधरी जैन मंदिर,गुन्जोरा तिगड्डा,रुई बाजार,फटका चौराहा से निकला जहां पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पथ संचलन में शामिल हुए और पुष्प वर्षा की । वही पथ संचलन का समापन शादी घर तहसील परिसर में किया गया।
इस अवसर पर पधारे मुख्य वक्ता के रूप में वीरेंद्र असाटी सह प्रांत सेवा प्रमुख महाकौशल प्रांत का उद्बोधन दिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीताम्बर सोनी (वरिष्ठ स्वयंसेवक) और संघचालक उमेश भाईसाब उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता द्वारा स्वयंसेवको को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में विस्तार से उद्बोधन दिया गया और डॉ हेडगेवार जी के जीवन परिचय के बारे में बताया गया । उन्होंने अपने उद्बोधन में सामाजिक समरसता,कुटुम्ब प्रबोधन,पर्यावरण, स्वादेशी विषयों पर समाज परिवर्तन पर जोर डाला।