Sagar - अचानक कोतवाली पहुंचे आईजी, एसपी को देख पुलिसकर्मी आए सकते में, फिर हुआ ये...
पुलिस कर्मियों को देखकर भले ही अवैध शराब बेचने वाले, जुआ खेलने वाले,सट्टा चलाने वाले पसीना पसीना हो जाते हैं लेकिन बुधवार की रात सागर कोतवाली के पुलिस कर्मी उस समय सकते में आ गए, जब अचानक पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, एसपी विकास साहवाल एडिशनल एसपी पहुंच गए, पहले तो उन्होंने सालाना सीएसपी कार्यालय का ओचक निरीक्षण किया लेकिन लगे हाथ कोतवाली भी पहुंच गए, हिट एंड रन के मामले को लेकर इस समय कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली संदिग्धता के घेरे में है इसको लेकर सीएसपी जांच कर रहे हैं बताया तो यह भी जा रहा है कि यह मामला मुख्यमंत्री मोहन यादव के भी संज्ञान में पहुंच गया है, वही जब सपा से इस संबंध में पूछने की कोशिश की गई तो वह बिना कुछ बताएं ही वहां से चले गए
वही आईजी प्रमोद वर्मा के निरीक्षn के बाद एसपी ने मीडिया से बात की जिसमें उन्होंने बताया कि दिवाली का त्यौहार आ रहा है इसलिए मकरोनिया सीएसपी कार्यालय और सिटी सीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया गया है पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि त्योहार पर शांति व्यवस्था बनी रहे आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो,
इधर लोग इस निरीक्षण को पहली नजर में हिट एंड रन मामले से ही जोड़कर देख रहे हैं बता दें कि शुक्रवार की रात एक लग्जरी गाड़ी ने मानसिक रूप से कमजोर युवक को उड़ा दिया था पुलिस को इस गाड़ी को पकड़ने में करीब 55 घंटे का समय लगा है जबकि शहर में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं इसे पकाने में इतनी देरी क्यों हुई इसी को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं