Sagar - महापौर ने पूछा फायर बाइक कहां हैं? यहीं लाएं, 3 घंटे में 1 ही आ सकी
Sagar - महापौर ने पूछा फायर बाइक कहां हैं? यहीं लाएं, 3 घंटे में 1 ही आ सकी
सागर की मेयर इन काउंसिल की गुरुवार को होने वाली बैठक के पहले महापौर संगीता तिवारी ने बुधवार को एमआईसी सदस्यों के साथ पिछले निर्णयों की समीक्षा की। जिसमें सड़क, अतिक्रमण, हॉकर्स जोन से लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति मामले में लिए गए निर्णय पर अमल न होने की बात सामने आई। इस पर एमआईसी सदस्यों ने कहा जब कोई काम ही नहीं होना तो बैठक के एजेंडा से क्या होगा? इसके बाद तय हुआ कि गुरुवार को होने वाली एमआईसी की बैठक में सिर्फ पिछले कामों के न होने के कारणों पर ही विस्तार से चचर्चा होगी,
नया एजेंडा नहीं रखा जाएगा। बैठक में ही एमआईसी सदस्य दीपावली पर आग लगने की घटनाएं होती हैं। हमारे पास जो फायर बाइक हैं, वे कहां हैं? एमआईसी अनूप उर्मिल ने कहा हर साल सदस्यों ने कहा हमें वीडियो कॉल पर मॉकड्रिल दिखाओ, लेकिन गाड़ियां नहीं दिखाई जा सकी। जवाब सही नहीं मिलने पर महापौर ने उपायुक्त एसएस अपेल से कहा सभी चारों गाड़ियां यहां बुलाएं। दो घंटे इंतजार के बाद भी गाड़ियां नहीं आई। महापौर शाम 5.30 बजे घर गई तो बोला कि आज ही सभी गाड़ियां देखना है। हम सच एमआईसी सदस्य घर पर इंतजार करेंगे। इमरजेंसी के हालात बने तो ऐसा नहीं चलेगा।
अंत में शाम 6.30 बजे उनके निवास पर सिर्फ 1 फायर बाइक ही दिखाने ले जाई गई। इस पर महापौर ने नाराजगी जताई और कहा, सभी गाड़ियों न आ पाना लापरवाही है। पता लगाया जाए कि इनका उपयोग-दुरुपयोग कहां किया जा रहा है। वहीं गुरवार को सागर नगर निगम आयुक्त की गाड़ी के पीछे राखी हुई तीनों फायर बाइक मिली पर यहाँ आपको बतादे की फायर बाइक की हालत खरब मिली किसी की सिलेंडर छोटे मिले बड़ी की जगह और किसी के सिलेंडर सही तरीके से मिले। ये हालत है। तीनों फायर बाइक के देखिए।