रोजगार सहायक पीएम आवास आवेदक से 5 हजार की रिश्वत ले रहा था,लोकायुक्त ने ट्रैप बनाकर की कार्रवाई
मध्यप्रदेश के मंदसौर मे उज्जैन लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए मंदसौर जिले के अजयपुर मे जन पद के रोजगार सहायक को पकडा है। सीतामऊ जनपद के अजयपुर ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गांव के ही व्यक्ति से पीएम आवास की दूसरी किस्त जारी करने के लिए रुपए मांगे थे।
लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत अजयपुर के रोजगार सहायक राधेश्याम प्रजापत ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त जारी करने के लिए राजूलाल से 10 हजार रुपए की मांग की थी। इसके बाद राजूलाल ने लोकायुक्त पुलिस उज्जैन को शिकायत की। लोकायुक्त टीम ने सत्यापन के बाद ट्रैप बनाया। फरियादी ने सहायक सचिव को रुपए कम होने की बात कही।
इसके बाद सहायक सचिव 5 हजार रुपए लेने के लिए तैयार हो गया। बुधवार को आरोपी सहायक सचिव ने राजूलाल को पैसे देने बुलाया। जिसके बाद उसे लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई में लोकायुक्त उज्जैन के आरक्षक विशाल, अनिल, नीरज, लोकेश और रमेश डाबर शामिल रहे।