सागर में Photoshoot Destination शुरू, लाखा बंजारा झील के किनारे लोगों को भा रहे नजारे

 

सागर में Photoshoot Destination शुरू, लाखा बंजारा झील के किनारे लोगों को भा रहे नजारे

 

 

 


सागर के लाखा बंजारा तालाब में प्री वेडिंग फोटो शूट का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। फोटो शूट शादी से पहले हो या बाद में अब तालाब किनारे फोटो शूट का किरेज युवा-युवतियों में जमकर बोल रहा है। जब से लाखा बंजारा तालाब में शादी से पहले, दूल्हा-दुल्हन प्री वेडिंग फोटो शूट कराकर यादगार लम्हों को सहेजकर रखना चाहते हैं। शादी से पहले फोटो और वीडियो शूट के लिए यदि आप सागर जिला मुख्यालय के नजदीक लोकेशन ढूंढ रहे हैं। तो हम आपको बेस्ट लोकेशन के बारे में बता रहे हैं। जहां पर आप फोटोशूट करवा सकते हैं।

 

 

 

तालाब घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह के साथ-साथ फोटो शूट के लिए भी बहुत ही सुंदर है. यहां तालाब के चारो ओर लाइट लगी हुई है, वो कलरफूल एलईडी लाइट है. जिसमे शाम के समय प्री वेडिंग फ़ोटो शूट कराने में बैकग्राउंड में रंगीन दिखते हुए तालाब के पानी और खंबे के लाइट के साथ बहुत ही सुंदर फोटो आती है। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार, पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों के लगभग पूर्णता की ओर आते-आते। अब झील का मनोहारी दृश्य फोटोग्राफी के लिए भी महत्वपूर्ण बना है। नागरिकों को फोटोशूट डेस्टिनेशन्स के रूप में खूबसूतर झील का लाभ मिल रहा है। हाल ही में प्रारंभ हुई वोटिंग सुविधा के बाद झील के कंचन पानी की लहरों पर तैरती वोट में प्रोफेशनल कपल फोटोशूट की गतिविधियां देखी गई हैं। और सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया है। शादी से पहले प्रोफेशनल प्री-वेडिंग शूट और अन्य प्रकार के कपल फोटोशूट भारत में आजकल काफी प्रचलित है। इसके लिए लोग देश की अलग-अलग खूबसूरत डेस्टीनेशन्स पर जाकर फोटोशूट कराते हैं।

 

 

 

 

और ऐसी जगहों पर प्रोफेशनल फोटोशूट के लिए पांच-दस हजार से लेकर मोटी रकम फोटोशूट डेस्टीनेशन्स फीस के रूप में ली जाती है। सागर और आस-पास के लोग भी बड़ी संख्या में अन्य शहरों में जहां नदी-तालाब के पानी पर वोटिंग सुविधा, सुंदर घाट, ऐतिहासिक किले, हरे-भरे पहाड़ वादियां आदि हैं। वहां फोटोशूट कराने जाते हैं परन्तु अब लाखा बंजारा झील शहर में प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए पहली पसंद बनती जा रही है। इस विशाल झील के साफ पानी पर वोटिंग सुविधा, ऐतिहासिक मंदिरों सहित 400 मीटर तक बड़े घाट, ऐतिहासिक किलों की तर्ज पर तैयार की गयीं छतरियां और पुराना किला, खूबसूरत लाईटिंग आदि।

 

 

 

 

इसे फोटोशूट के लिए पहली पसंद बना रहे हैं। सागर और आस-पास के लोग लाखा बंजारा झील को खूबसूतर फोटोशूट डेस्टीनेशन्स के रूप में उपयोग कर अपनी जेब पर पड़ने वाले भार को भी कम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है ,की झील से गुजरने वाला ऐलीवेटेड काॅरीडोर लोकार्पण के दिन से ही रील्स बनाने सहित अन्य फोटोशूट के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन बना हुआ है। और यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त के खूबसूरत दृश्य सागर के अधिकांश सोशल मीडिया संचालकों के हेंडल्स पर देखे जा सकते हैं।


By - sagaetvnews
24-Oct-2024

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
इंदौर में होलकर स्टेडियम को लेकर ईमेल से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर,टीम ने किया सर्च ऑपरेशन
by sagarttvnews, 13-May-2025
MP :जबलपुर सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खींचते पकड़ाए 2 युवक,आर्मी इंटेलिजेंस ने पुलिस को सौपा
by sagarttvnews, 10-May-2025
MP दमोह : बांदकपुर में जागेश्वरनाथ लोक का निर्माण, महाकाल लोक की तर्ज पर, CM के भूमिपूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू
by sagarttvnews, 10-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.