सागर में 71 जगहों को चिन्हित करके वहां पर जमीन के नए रेट लागू होंगे- जिला पंजीयक
मध्यप्रदेश के सागर जिले में लगभग 3000 से अधिक जगहों को चिन्हित करके मार्च के बाद रेट बढ़ाए जाते थे। लेकिन इस बार एक नया प्रयोग करके 71 जगहों को चिन्हित करके वहां पर नए रेट लागू किये गए है। सुनिए कहा पर तब्दीलियाँ की गई है।
वहीं अभी दो दिन तक आमजन अपने सुझाव भी या दावा आपत्तियां भी लगा सकते है। उन पर विचार कर नई गाइड लाइन के तहत रेट बढ़ाये और घटाए जा सकते है। वरिष्ठ जिला पंजीयक अधिकारी निधि जैन ने बताया कि 3000 से अधिक जगहों को चिन्हित करके मार्च के बाद रेट बढ़ाए जाते थे। इसी माह में ये बदलाब किये गए है।