नकली आईफोन बेचने की शिकायत पर पुलिस पहुंची तो एसेसरीज मिली | sagar tv news |
एमपी के ग्वालियर में क्राइम ब्रांच की टीम ने महाराज बाड़ा स्थित टोपी बाजार में बुधवार को 2 दुकानों पर छापा मार कार्रवाही की। जिसमें क्राइम ब्रांच ने एप्पल कंपनी का बताकर बेची जा रही नकली मोबाइल एसेसरीज जब्त की है। दरअसल एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत की थी। कि बाड़ा स्थित टोपी बाजार में कुछ दुकानों पर नकली आई फोन बेचे जा रहे हैं।
शिकायत पर जब कोतवाली थाना एवं क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। तो वहां पर एक भी आई फोन नहीं मिला। इन दुकानों पर मोबाइल फोन के बैंक कवर, इयर बड्स, चार्जर समेत अन्य ऐसेसरीज को बिक्री होती थी। जहां एप्पल की कंपनी के नाम पर भी नकली एसेसरीज बेची जाती थी।
पुलिस ने टोपी बाजार स्थित दो दुकानों पर कार्रवाई करते हुए नकली एसेसरीज को जब्त किया है। जो एयल कंपनी का नहीं था। तिरुपति एसेसरीज एवं धाकड़ मोबाइल नाम की दुकान से माल जब्त किया गया है। इस संबंध में अभी जांच जारी है, बाद में अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।