सागर नगर निगम में अब बड़ा प्रस्ताव आउटसोर्स पर 70 सफाईकर्मी रखे जाएंगे | sagar tv news |
सागर में गुरुवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक बिना एजेंडा और बिना टकराव के पूरी हो गई। महापौर संगीता तिवारी की अध्यक्षता में हुई एमआईसी के एक दिन पहले हुई समीक्षा बैठक में पिछले निर्णयों पर अमल नहीं होने से नाराज महापौर और सदस्यों ने इस बैठक का एजेंडा ही नहीं रखा। इसमें सिर्फ पिछले निर्णयों की समीक्षा की बात रखी गई। पिछली बैठक में जिस तरह से हंगामा हुआ था, उससे इस बार और भी टकराव की चर्चा थी। परंतु उसके पहले ही निगम प्रशासन ने एमआईसी के निर्णयों पर अमल कर उन्हें प्रस्तुत कर दिया।
निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने बैठक में बताया कि इंजीनियर्स को हॉकर्स जोन बनाने के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। हॉकर्स जोन बनाने के लिए महापौर दो साल से प्रयासरत हैं, परंतु अब तक अमल नहीं हो सका है।हालांकि अब अतिक्रमण हटाकर हॉकर्स जोन के लिए जगह चिन्हित की जाएगी। इससे स्थानीय व्यापारियों के लिए जगह सुनिश्चित होगी। जिससे सड़क पर लगने वाली दुकानों का स्थाई निदान हो सकेगा। आवारा कुत्तों के बधियाकरण और उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए टेंडर स्वीकृत हो गया है। यह 23 अगस्त से लटका था। यह टेंडर जारी होने से शहर में आवारा कुत्तों की रोकथाम की दिशा में काम हो सकेगा।
बाघराज वार्ड की प्रकाश व्यवस्था सुधरेगी : एमआईसी ने आउटसोर्स पर सफाईकर्मियों को रखने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में बताया गया है कि 70 सफाईकर्मियों को रखने की स्वीकृति दे दी गई है। यह सार्वजनिक शौचालयों से लेकर वार्डों में रखे जाएंगे। इससे जिन वार्डों में सफाईकर्मियों की कमी की शिकायत आ रही थी, वह दूर हो सकेगी। इसके साथ ही जहां जरूरत है, वहां खंबे लगाकर या बदलकर लाइट लगाकर प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। बाघराज वार्ड में सबसे ज्यादा 20 खंबे लगेंगे। डेयरी विस्थापन का बचा हुआ काम भी तेजी से होगा।