सागर में एक युवक के साथ कट्टे की नोंक पर दो बदमाशों ने की लूट और फिर...
सागर में एक युवक के साथ कट्टे की नोंक पर दो बदमाशों ने की लूट और फिर...
सागर जिले के बीना में एक युवक के साथ कट्टे की नोंक पर दो बदमाशों द्वारा लूट की घटना के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरहसल पुरे मामले की जानकारी देते हुई थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि आशीष पिता घूमन अहिरवार (25) निवासी शिवाजी वार्ड 22 अक्टूबर को कोर्ट में पेशी करने आया था, जब वह वापस जाने लगा तो कोर्ट के बाहर दो बदमाशों ने उसे घेर लिया था और कट्टा अड़ाकर अमन अहिरवार, यश प्रजापति ने युवक से 4750 रुपए छीन लिए थे। इसके अलावा उसका पर्स भी छीन लिया था,
जिसमें युवक के दस्तावेज भी रखे थे। जब आशीष ने इसका विरोध किया तो अमन और यश ने उसके साथ मारपीट भी कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों से कट्टा जब्त कर उन्हें जेल भेज दिया है। बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था। बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि दोनों आरोपी बहुत शातिर और आदतन अपराधी हैं।आरोपी अमन अहिरवार अपराधी है जो जिला बदल भी रहा चुका, जिस पर 11 अपराध दर्ज हैं और आरोपी यश पर 6 अपराध दर्ज है।