Sagar - खुरई में 4 मैरिज गार्डन सील, नोटिस के बाद भी नहीं की व्यवस्थाएं, नगर पालिका टीम ने की कार्रवाई
Sagar - खुरई में 4 मैरिज गार्डन सील, नोटिस के बाद भी नहीं की व्यवस्थाएं, नगर पालिका टीम ने की कार्रवाई
सागर जिले के खुरई नगर पालिका क्षेत्र में अनाधिकृत एवं अमानक रूप से संचालित मैरिज गार्डनों को अधिकारियों ने सील कर बंद करने की कार्रवाई की है। साथ ही अपूर्ण एवं अनाधिकृत रूप से संचालित ऐसे संस्थानों पर अभियोजन की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। नगर पालिका परिषद खुरई की संयुक्त टीम द्वारा नगर में स्थित अनाधिकृत से संचालित विवाह स्थलों, भवनों, गार्डनों पर सील करने की कार्रवाई करते हुए सागर रोड स्थित के के पैलेस गार्डन, शगुन मैरिज गार्डन, राहतगढ़ रोड स्थित लकी मैरिज गार्डन, बायपास स्थित ज्वाला मैरिज गार्डन पर कार्रवाई करते हुए सील किया गया।
नगर पालिका क्षेत्र में संचालित ऐसे समस्त विवाह स्थलों के संचालकों को पूर्व में ही नगर पालिका द्वारा नोटिस के माध्यम से गार्डन संचालित करने की अनुमति लेने, अग्नि दुर्घनाओं से बचाव हेतु सुरक्षा इंतजाम करने,भवन अनुज्ञा प्राप्त करने सहित, फायर सेफ्टी प्राप्ति व अन्य समस्त तय मानकों को पूर्ण करने के लिए सूचनार्थ किया गया था। नगर पालिका की टीम ने जब सागर रोड स्थित शराब दुकान पर फैलाई जा रही गंदगी को देखा तो मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने शराब दुकान संचालक पर पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाया साथ ही कचरादान उपयोग करने, गंदगी ना फेलाने की समझाइस भी दी गई।
सहायक यंत्री अविनाश रावत,उपयंत्री हर्षित माथुर व राजस्व निरीक्षक वैभव नेमा ने बताया की नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्व में ही गार्डन संचालकों को सूचना देते हुए आवश्यक मापदंड सुनिश्चित करने, पंजीयन,स्वीकृत,अग्नि शामक व्यवस्थाओं को करने सहित निकाय से स्वीकृत प्रक्रिया पूर्ण करने के बारे में अवगत कराया गया था,परंतु जिन संस्थाओं ने इस विषय सूचना को अमल में नहीं लिया है,आज उनके संस्थानों पर नगर पालिका द्वारा कार्रवाई करते हुए संस्थाओं को सील किया गया है,साथ ही ऐसे संस्थानों पर जुर्माना एवं अभियोजन की कार्रवाई भी की जाएगी।