सागर - दिवाली से पहले कर्मचारियों की आई शामत 56 को नोटिस जारी
सागर में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में हड़कंप मच गया। जल्दी ही आग की तरह सभी विभागों में खबर पहुँच गयी की कलेक्टर औचक निरीक्षण पर हैं और इस बार ख़ास तौर पर देर से आने वाले कर्मचारी निशाने पर हैं। यह जानकार अजीब सा लगता है पर यह चर्चा काफी हद तक सही है कि कलेक्ट्रेट के बाबू वक्त पर कुर्सी पर पहुंचने में हेठी महसूस करते हैं। इसलिए जो बाबू जितनी देर से कार्यालय पहुँच ता है वह उतना ही कद्दावर और पहुँच वाला माना जाता है।
कलेक्टर की औचक कार्रवाई ऐसे कर्मचारियों के लिए बड़ी नागवार गुजरी लग रही होगी और उन 56 कर्मचारियों को तो और ही ज्यादा तकलीफ हो रही होगी जिनको कार्यालय में गैर हाजिर होने की वजह से कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया है।
ऐसे नोटिस से नवाज़े गए बाबुओं में आबकारी विभाग के 8, भू-अभिलेख के 16, आदिम जाति विभाग के 17, महिला एवं बाल विकास विभाग के 12. ओबीसी विभाग के 1 तथा नगरीय विकास से 2 अधिकारी / कर्मचारी शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की भी हिदायत दी है । अनावश्यक पड़ी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या फर्नीचर पर अपलेखन की कार्यवाही करने को कहा इसी प्रकार यदि कार्यालय में कंप्यूटर, प्रिंटर आदि अनुपयोगी है तथा उनमें सुधार की गुंजाइश है, तो उन्हें रिपेयर करा कर संस्थाओं में देने की जिससे की छात्रावासों मिलेगी।