सागर-खुरई में सीएम राइज स्कूल के पास से हटाया अतिक्रमण,बाउंड्री वॉल बनाने का ग्रामीण कर रहे थे विरोध
सागर जिले के खुरई के गढ़ौला जागीर गांव में सीएम राइज स्कूल की बाउंड्री वॉल बनाने को लेकर ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे थे। जिसके चलते बाउंड्री वॉल नहीं बन पा रही थी। एसडीएम के निर्देशन में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब साढ़े छह की कड़ी मशक्कत से बाउंड्री वॉल के लिए चारों तरफ खुदाई का कार्य किया गया। खुरई देहात थाना क्षेत्र के गढ़ौला जागीर गांव मे बन रही सीएम राइज स्कूल की बाउंड्री वॉल बनने को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे। दरअसल वर्षो से उस मैदान में ग्रामीणों द्वारा धार्मिक सहित अन्य आयोजन कराए जाते रहे हैं। इसके अलावा इसी मैदान से होकर ग्रामीण पंचायत भवन, गौशाला, जंगल जाने वाला रास्ता, तालाब, खेतों, पशु अस्पताल, श्मशान घाट, सोसाइटी, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य जगहों तक जाते थे
लेकिन बाउंड्री वॉल बन जाने के बाद सभी रास्ते बंद हो जाएंगे। इस समस्या के समाधान को लेकर एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसडीओपी सचिन परते, तहसीलदार यशवर्द्धन सिंह, नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी, नायब तहसीलदार सुरेश सोनी, देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव सहित जिले से भारी पुलिस बल के साथ स्कूल के आसपास का अतिक्रमण हटाया गया। कार्यवाई के दौरान एक मकान को भी जेसीबी मशीन से गिराया गया। फिलहाल मकान में रहने वाली अकेली महिला को सरकारी भवन में शिफ्ट किया गया है। नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी ने बताया कि स्कूल के मैदान से तीन रास्ते जाते थे, लेकिन अब दो रास्ते बंद कर ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए एक रास्ते को खोला गया है। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद इस मैदान सहित कुल 11 एकड़ की जमीन खाली हो गई। जिसके चारों ओर तरफ बाउंड्री वॉल बनाकर सीएम राईज स्कूल का मैदान बनाया जाएगा।