सी.एम.मोहन यादव अपनी पत्नी सीमा यादव से क्यों बोले बहन के लिए चाय बनाएंगे तुम बहन थोड़ी न हो
दो दिवसीय चित्रकूट दौरे के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सपत्नीक भगवान श्री कामता नाथ का दर्शन पूजन करने के बाद पांच किलो मीटर की कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाई गई। परिक्रमा पथ में सरयू धारा के पास राधा कृष्ण मंदिर के नीचे चाय की दुकान चलाने वाली महिला राधा ने जब मुख्यमंत्री मोहन यादव को चाय पीने के लिए आमंत्रित किया। तो खुश मिजाज मुख्यमंत्री मोहन यादव राधा के बुलाने पर उसकी छोटी सी दुकान पर पहुंचे।
और खुद ही चाय बनाने लगे गैस चूल्हे पर चाय चढ़ाई। और चाय में अदरक कूटपीस कर मिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी सीमा यादव ने जब कहा घर पर हमें तो कभी चाय पिलाई नहीं। तो मुख्य मंत्री बोल ये हमारी बहन है। बहन के लिए चाय बनाई है। इस पर पत्नी सीमा यादव भी पति मुख्यमंत्री मोहन यादव का सहयोग करती नजर आई।
और फिर चाय पकने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद चाय को छानकर सहयोगियों को पिलाई गई। दरहसल मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय प्रवास पर चित्रकूट में थे। जहां शनिवार की शाम वो अंतरराष्ट्रीय राम लीला महोत्सव में शामिल हुए थे। और आज सुबह भगवान कामता नाथ के दर्शन एवं परिक्रमा के बाद सतना के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।