सागर-यातायात नियम तोड़ने वालों और रोड पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
सागर पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल ने दीपावली त्यौहार के अवसर पर बाजारों में भीड़भाड़ और यातायात समस्याओं को दूर करने के लिए थाना प्रभारियों और यातायात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उप पुलिस अधीक्षक मयंक सिंह चौहान नगर निगम की टीम के साथ मिलकर कटरा बाजार में अवैध दुकानों को हटाने और यातायात सुगमता के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।
सागर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि धनतेरस और दीपावली पर अनावश्यक वाहन न ले जाएं और गलत पार्किंग से बचें। पुलिस ने चार पहिया वाहनों के लिए डायवर्शन प्लान भी बनाया है ताकि यातायात सुगमता से चल सके।