सागर में खाद के लिए किसानों में जमकर कहासुनी ,कुर्सियां भी टूटीं और फिर
सागर जिले के राहतगढ़ में सोमवार को खाद वितरण को लेकर किसानों में जमकर मारामारी हो गई। घटना कृषि उपज मंडी में स्थित केंद्र पर हुई, जहां खाद का वितरण किया जा रहा था। किसानों के बीच पहले हमें दो को लेकर विवाद हुआ और मारामारी शुरू हो गई। इस दौरान लात-घूसे, जूते-चप्पल चले, और कुर्सियां भी टूट गईं।मामले की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार राहुल सिंह गोड़ और पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया। इसके बाद लाइन लगवाकर टोकन देकर खाद का वितरण फिर से शुरू हुआ। केंद्र अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि 70 टन खाद आया था,
जिसमें से 30 टन समिति को दे दिया गया और बाकी 40 टन में से किसानों को वितरित किया जा रहा है। कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि एक ट्रक खाद से भरा हुआ खड़ा था, जिसे बेरखेड़ी समिति भेज दिया गया, जबकि वह खाद दूसरी समिति का था। उन्होंने सवाल उठाया कि जब शेष बोरियां ही बची थीं और किसानों की संख्या अधिक थी, तो केंद्र संचालक ने पहले से व्यवस्था क्यों नहीं की। फिलहाल, पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा है।