शराब माफिया पर पुलिस का बड़ा एक्शन,5 लाख रुपये का माल बरामद,एक गिरफ्तार | sagar tv news |
एमपी विदिशा जिले में सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार दोपहर 2 बजे एक बड़ी कार्रवाई करते हुए। अवैध शराब ले जा रहे एक मैजिक वाहन को पकड़ लिया। ग्राम अहमदपुर के पास ग्राम ठर के पास हुई। इस कार्रवाई में पुलिस ने वाहन से 38 पेटी देशी शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।पूछताछ में आरोपी आदित्य विश्वकर्मा ने बताया कि उसने यह शराब विदिशा के निवासी अमित सूर्यवंशी से खरीदी थी। और शहर में बेचने के लिए ले जा रहा था।
अमित अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब के अलावा वाहन भी जप्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है। कुल मिलाकर पुलिस ने इस मामले में लगभग 5 लाख रुपये का माल बरामद किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी शहवाज खान ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस ने ग्राम अहमदपुर के पास ग्राम ठर के पास मैजिक वाहन को पकड़ा।