Sagar - धनतेरस पर भरोसेमंद लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़
सागर में धनतेरस पर चारों तरफ बाजार की चमकदार सजावट और ग्राहकों से गुलजार रौनक दिखाई दी धनतेरस पर लोग धन वर्षा की कामना करते हैं और इसके लिए वे धन को खर्च करते हैं इस दिन से ही पांच दिवसीय दीप उत्सव पर्व की शुरुआत हो जाती है भगवान धन्वंतरि महाराज कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है इसके लिए सोने चांदी की खरीदी का भी खास महत्व होता है सागर के तिली रोड पर स्थित लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़ की यह तस्वीरें बता रही कि लोगों में दिवाली को लेकर कितना उत्साह है कितनी उमंग है यहां सुबह से लेकर देर रात तक सोने चांदी के सिक्के माता लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं चांदी के बर्तन से लेकर सोने की संपूर्ण ज्वेलरी की जमकर खरीदारी की गई लाइटवेट और मॉडर्न ज्वेलरी काफी पसंद की गई क्योंकि इस समय सोने के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में लोगों को कम वजन वाली ही ज्वेलरी पसंद आ रही है
लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स के संचालक रोहित सोनी ने बताया की हमारी दुकान पर हर साल ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ नए वैरायटी में कलेक्शन की श्रृंखला तैयार करवाई जाती है इस बार बढ़ती महंगाई को देखते हुए ज्वेलरी का खास ध्यान रखा गया है यही वजह रही की दिनभर लोग धनतेरस पर खरीदी करते रहे उन्हें उम्मीद है कि धनतेरस पर खरीदी का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह दिवाली तक चलता रहेगा