Sagar-लूट मच गई! जैसे फ्री में मिल रही हो Hf delux, ऐसी बंपर डिमांड लगा सालभर की बाईक आज ही बिक गई...
धनतेरस के अवसर पर कुबेर महाराज की सागर के हीरो सेंट्रल मोटर पर खूब कृपा बरसी, सुबह से ही यहां पर ग्राहकों की कतार लग गई थी, और एक बरजू ग्राहकों के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो देर रात तक चलता रहा, धनतेरस पर सागर जिले में सबसे अधिक हीरो की hf डीलक्स बाइक्स की खरीदी हुई हैं, वही दिवाली के लिए भी जबरदस्त बुकिंग है,
बता दे की दीवाली जैसे त्यौहार को देखते हुए हीरो सेंट्रल मोटर्स की तरफ से बाइक की खरीदी पर 5500 रुपए कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है 81000 से अधिक में आने वाली Hf डीलक्स 77700 में आ रही है इसके साथ ही मात्र 1999 रुपए के डाउन पेमेंट पर आसान किस्तों के साथ कोई भी गाड़ी फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है
यही वजह रही कि धनतेरस के अवसर पर बम पर बिक्री की गई है दरअसल इस बार सोयाबीन और मक्का की बंपर उत्पादन हुआ है किसान अपना माल बेचकर अपनी जरूर को पूरा करने के लिए बाजार तक पहुंच रहे हैं इसलिए छोटी-छोटी सी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े शोरूम तक ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई यानी की कुबेर महाराज के साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा इस बार बाजार पर रही है