Sagar- रातों रात बनना चाहते हैं करोड़पति तो यहां खरीद ले जमीन, खुल जाएगी लॉटरी

 

सागर जिले में प्रॉपर्टी का धंधा खूब फल फूल रहा है, इस बिजनेस ने सैकड़ो लोगों की किस्मत बदल दि हैं, यही वजह है कि पिछले 6 महीना में सागर में 3500 से अधिक रजिस्ट्री जमीन की कीमत के दो गुने भाव में की गई है जिसके चलते पहली बार जमीन की गाइडलाइन साल के बीच में ही बदली जा रही है. जिसमें 71 स्थान के भाव में बढ़ोतरी की जा रही है, कुछ जगह की कीमत तो 100% यानी कि सीधे डबल की जा रही है, 10 नवंबर से पहले यह गाइडलाइन लागू भी हो जाएगी, 

 

 

गाइडलाइन लागू करने को लेकर जिला रजिस्ट्री समिति के द्वारा तैयारी कर दावे आपत्ति लेने के बाद केंद्रीय कमेटी के लिए भेज दिया गया है अब केवल वहां से हरी झंडी मिलने का इंतजार है,

 

 

 

जैसे ही जमीन के दाम बढ़ने की खबर ब्रोकर और प्रॉपर्टी का कारोबार करने वालों को लगी, तो वह इन स्थानों पर नई गाइडलाइन जारी होने से पहले जमीन की खरीदी कर रजिस्ट्री करने की कोशिशें में लगे हुए हैं. ताकि 15 दिन में ही उनके दाम आधिकारिक रूप से ही दोगुने हो जाएंगे, यानी की 15 दिन में जमीन के दाम डबल कराने का मौका हैं, 

 

 

 

सागर की वरिष्ठ  जिला रजिस्ट्री अधिकारी निधि जैन ने बताया की 25 जुलाई को प्रमुख सचिव ने बैठक ली थी जिसके बाद हमें इसकी तैयारी करने के लिए निर्देश किया था पहली बार साल के बीच में गाइडलाइन बदली जा रही इसलिए बहुत सावधानी बरती गई, इसमें संपदा के द्वारा पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई थी उसी के हिसाब से अभी 71 स्थान चिन्हित किए हैं, जिसमें सबसे अधिक बाघराज वार्ड, नेशनल हाईवे 44 पर स्थित बमोरी बीका, स्टेट हाईवे पर स्थित ढाना, गुणा, नरबानी में स्थित जमीन की गाइडलाइन 100% या उसके आसपास तक वृद्धि करने का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. 

 

 

 

सागर शहर के आसपास में भैंसा, सिदगुवां, गुणा, लहदरा, बम्होरी रेंगुआ, बदौना, पथरिया जाट, तिली बालक कॉम्प्लेक्स, बाघराज वार्ड में मोहन एनक्लेव, बाघराज आचरण ईको सिटी, शेष बाघराज, आंबेडकर वार्ड, बम्होरी बीका, बम्होरी बीका nh 44 पर, मकरोनिया के वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 17, वार्ड नंबर 18,भापेल, ईश्वरवारा, चितौरा, पटकुई, अर्जुनी, गढ़ौली खुर्द, बरारू, जिंदा, डूंगसरा, पथरिया जाट nh 44 पर ग्रामीण क्षेत्र में  सत्ता ढाना, नंदन वारा, महुना गुर्जर, पराशरी कला, जालंधर, कोलुआ, तिली माफी, पिपरिया, कनेरा देव, धर्मश्री, उदयपुरा, मढिया, पामाखेड़ी प्रमुख रूप से है इनके अलावा खुरई बीना राहतगढ़ जैसीनगर देवरी ब्लॉक के गांव शामिल हैं,

 

 

 


By - sagar tv news
02-Nov-2024

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

Sagar- जया बच्चन ने शादी को बताया आउटडेटेड, तो क्या बोली सागर की लड़कियाँ |SAGAR TV NEWS|
by sagarttvnews, 04-Dec-2025
CM मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर होंगे ₹1500 |SAGAR TV NEWS|
by sagar tv news, 11-Nov-2025
सागर- चोरी हुई नवजात को सुरक्षित सौंपा, भावुक हुए अधिकारी!, सागर पुलिस की संवेदनशीलता का उदाहरण
by sagar tv news, 30-Oct-2025
सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.