Sagar- गोपाल भार्गव के बंगले पर छप्पर में पटाखे से लगी आग, फिर क्या हुआ जानिए !
Sagar- गोपाल भार्गव के बंगले पर छप्पर में पटाखे से लगी आग, फिर क्या हुआ जानिए !
दीपावली की रात आतिशबाजी के चलते नगर निगम का फायर ब्रिगेड अलर्ट मोड पर रहा। सागर नगर में गुरुवार रात दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई। जिन्हें जल्द ही बुझा लिया गया। पहली घटना मेडिकल कालेज के सामने तिरुपतिपुरम नगर को जाने वाले रास्ते पर सागर सलिब्रेशन पर हुई। जहां एक पेड़ में आग लग गई। जो यह आग बाजू के घर की छत तक पहुंच गई, जिससे कुछ सामान जल गया।
खबर मिलते ही अग्निशामक दल मौके पर पहुंचा और तत्काल आग पर काबू पाया। वहीं दूसरी घटना गुरुवार रात दस बजे नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के बंगले से सटे पूर्व मंत्री रहली विधायक गोपाल भार्गव के बंगले की छप्पर पर आग लगने की हुई। किसी पटाखे या राकेट की वजह से बंगले के छप्पर पर पड़ी पालीथिन और उस पर उग आए खरपतवार में आग लग गई। तत्काल ही आयुक्त खत्री ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी। जिसने मौके पर पहुंचकर तत्काल ही आग पर काबू पा लिया। उस घटना के समय पूर्व मंत्री इस बंगले पर नहीं थे, वे गढ़ाकोटा स्थित अपने निवास पर थे। इसमें आग लगने पर केवल बंगले के ऊपर पड़ी पॉलिथीन का ही कुछ हिस्सा जल है बाकी सब कुछ सुरक्षित है,
दरअसल दिवाली की रात हर घर में पूजन अर्चन होने के बाद जमकर आतिशबाजी की गई तरह-तरह के पटाखे चलाए गए देर रात तक शहर में आसमान सतरंगी दिखाई देता रहा, तो अपने घरों के बाहर रंग बिरंगी झालर लाइट लटकाने की वजह से ड्रोन से शहर चांदी की तरह चमचमाता हुआ दिखाई दे रहा था