सागर में सहायक समिति प्रबंधक मामले में इस कारण हुआ सब कुछ और फिर चार आरोपी गिरफ्तार
सागर में सहायक समिति प्रबंधक मामले में इस कारण हुआ सब कुछ और फिर चार आरोपी गिरफ्तार
सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र के नयानगर गांव में पदस्थ सहायक समिति प्रबंधक प्रह्लाद लोधी की 17 अक्टूबर की सुबह अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अब भी फरार है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, सहायक समिति प्रबंधक प्रह्लाद लोधी (61) निवासी नयानगर मॉर्निंग वॉक पर गए थे। इसी दौरान आरोपियों ने अपहरण कर महाराजपुर थाना क्षेत्र के नेगुवां के जंगल में ले जाकर हत्या कर दी थी।
शव जंगल में मिला था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सरमन लोधी, टीकाराम लोधी दोनों निवासी नयानगर, आरोपी ब्रजेश मेहरा निवासी देवरी और रीतेश उर्फ नीतेश लोधी निवासी पटना खुर्द को गिरफ्तार किया है। गौरझामर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया, पूछताछ में आरोपी सरमन और टीकाराम ने पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर आरोपी रीतेश उर्फ नीतेश लोधी, अरविंद चौहान और ड्राइवर ब्रजेश मेहरा के साथ मिलकर वारदात करना बताया है। आरोपियों ने महाराजपुर क्षेत्र के नेगुवां के सुनसान जंगल में ले जाकर सोने की चेन छीन कर लाठी, पत्थरों, चाकू से मारपीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली है। कार्रवाई टीम में थाना प्रभारी देवरी संधीर चौधरी, थाना प्रभारी महराजपुर मीनेष भदौरिया, खिलान सिंह, उमाकांत मिश्रा, सुधीर रिछारिया, अनिल कन्नौजिया की भूमिका रही।