Sagar - बंद हो गया अप्सरा रेलवे अंडरब्रिज, जानिए कब तक रहेगा
Sagar - बंद हो गया अप्सरा रेलवे अंडरब्रिज, जानिए कब तक रहेगा
सागर शहर में राधा तिराहे से भगवानगंज जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे का अप्सरा अंडरब्रिज नंबर-24 सोमवार से अगले 16 दिन के लिए बंद हो गया हैं। रेलवे की जारी सूचना के अनुसार रेलवे स्टेशन की ओर वाले अंडरब्रिज में रोड रिपेयरिंग काम किया जाना है, जिसके चलते अब यह 21 नवंबर को यातायात के लिए खोला जाएगा। एक ओर का रास्ता बंद होने के चलते अब वाहन चालकों को भूतेश्वर फाटक की ओर स्थित पुराने अंडरब्रिज से गुजरना होगा। रेलवे ने यातायात की असुविधा से बचने वैकल्पिक मार्ग का चयन करने की सलाह दी है।
अप्सरा अंडरब्रिज कुछ साल पहले तक सिंगल था और दूसरी ओर रेलवे गेट था। रेलवे ने गेट को बंद करते हुए अंडरब्रिज का निर्माण शुरू किया, लेकिन इसके निर्माण में शुरूआत से ही लापरवाही बरती गई। अंडरब्रिज का निर्माण पूरा भी नहीं हुआ था और यह उखडऩे लगा था। यही स्थिति वर्तमान में है। आज भी पुराना अंडरब्रिज नए से ज्यादा मजबूत है और वहां पर सालों से रिपेयरिंग की जरूरत नहीं पड़ी है।