रहवासी क्षेत्र के होटल के पास निकला 17 फीट लंबा अजगर और फिर | sagar tv news |
एमपी के नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा स्थित शिवा होटल के पास के रहवासी इलाके में बुधवार को एक 17 फीट लंबा अजगर मिलने से अफरा-तफरी मच गई। अजगर को देखकर इलाके के लोगों ने तुरंत सर्प मित्र सिकंदर को बुलाया।
सर्प विशेषज्ञ सिकंदर खान ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया और फिर इसे जंगल में छोड़ दिया गया।सिकंदर खान ने बताया कि हाल के दिनों में रहवासी इलाकों में लगातार साँप और अजगर निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। सभी को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा रहा है ताकि किसी को नुकसान न पहुँचे।