Sagar -घर से गायब बेटी को तलाशने हाइवे पर बैठा बेबस पिता, एक घंटे लगा जाम
Sagar -घर से गायब बेटी को तलाशने हाइवे पर बैठा बेबस पिता, एक घंटे लगा जाम
1 महीने से अपनी गुमशुदा बेटी की तलाश कर रहे पिता को जब कोई सुराग नहीं मिला तो थक हार कर वह नेशनल हाईवे 44 पर बैठ गया, जिसकी वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई मामला सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र का है जहां बीना चौराहे पर एक परिवार बैठ गया था करीब 1 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे उन्होंने समज्याइस दी आश्वासन दिया इसके बाद यह जाम हटाया गया
जानकारी के अनुसार सड़क जाम करने वाला व्यक्ति एक नाबालिग युवती का पिता है जिसकी पुत्री विगत एक माह पूर्व घर से लापता हो गई थी अपनी पुत्री के लापता हो जाने के बाद उसने पुलिस थाने मैं उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस उसे लगातार आश्वासन देती थी कि वह तलाश कर रहे है जब धीरे धीरे एक माह हो गया तो उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने सड़क जाम करने का कदम उठाया
एक व्यक्ति द्वारा नेशनल हाइवे पर जाम लगाने की खबर प्रशासन तथा पुलिस तक पहुंची तो देवरी पुलिस हरकत मैं आई पुलिस मौके पर पहुंची जहां देवरी टी आई संधीर चौधरी ने सड़क पर बैठे शख्स को समझाया और उसकी लापता पुत्री को खोजने मैं पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों को बताने पर वह सड़क से उठा ओर चक्काजाम समाप्त हुआ इस पूरे घटनाक्रम के चलते लगभग एक घंटे सड़क मार्ग बाधित रहा तथा दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी